दलित दूल्हे की पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में निकाली बिन्दोली
अजमेर 21 जनवरी 2025, को ग्राम लवेरा थाना श्रीनगर जिला अजमेर में पूर्व में श्री नारायण खोरवाल जाति रेगर की पुत्री अरूणा की बारात श्रीनगर ग्राम से मोहनलाल बाकोलिया के यहॉ से आनी थी पूर्व दिनांक 16 /01/2025 को पिडित श्री नारायण खोरवाल पुत्र बालूराम निवासी ग्राम लेवरा ने थाना श्रीनगर जिला अजमेर ने मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान अजमेर राजस्थान को शिकायत कर बताया कि मेरी पुत्री अरूणा का विवाह दिनांक 21/01/2025 को होना तय और विवाह में ग्राम में दबंग जाति लोगो द्वारा घोडी एव डीजे पटाखे चालने पर आपत्ति जताई है और ग्राम में से घोडी पर बिदौंली निकालने पर दबंग जाति के लोगो द्वारा आपत्ति और और कोई अनहोनी घटना कारित की जा सकती है। जिस पर मानव विकास एवं अधिकार केन्द्र संस्थान अजमेर राजस्थान सचिव रमेश चन्द बंसल एडवोकेट द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अजमेर श्री वंन्दिता राणा एव अध्यक्ष राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को श्री नारायण खोरवाल की पुत्री के विवाह में दूल्हे को घोडी पर बिन्दोली की सुरक्षा हेतु संस्थान ने शिकायत भेज कर उक्त आयोजन को गंम्भीरता से पुलिस एवं प्रशासन के जाप्ते एव सुरक्षा हेतु निवेदन किया गया। और दिनांक 21/01/2025 को संस्थान मे संस्थान के सचिव रमेश चन्द बंसल उपाध्यक्ष श्री कमल सिंह राठौड, सहसचिव श्री मोहन लाल सॉखला सहित पुलिस और प्रशासन की विदोली हेतु ग्राम में उपस्थित जाप्ते की जॉच कर व्यवस्थाओं को देखा और पुलिस प्रशासन एवं मिडियाकर्मियों ने गंम्भीरता से लेकर पुलिस जाप्ते असख्य पुलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा मे ग्राम लेवरा में धूमधाम से दलित दूल्हे की बिदोली घोडी पर बैठा कर दलित दूल्हे विजय उर्फ गोपाल की पूर्ण सुरक्षा में बिदौली निकाली गई। संस्थान की टीम ने पुलिस अधीक्षक पुलिस महिला पुलिसकर्मियो, प्रशासन, मिडिया कर्मीयो सहित सभी अधिकारियों धन्यवाद दिया।
संस्थान की टीम में सचिव रमेश चन्द बंसल उपाध्यक्ष कमल सिंह राठौड, सहसचिव मोहन लाल सॉखला सहित सस्थान के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कृप्या प्रकाशनार्थ
रमेश चन्द बंसल
Mob. No.: 8854812974, 6367428302 Email: mvaksajmer@gmail.com